* कला-संस्कृति मंत्री ने बमेन्द्र को किया सम्मानित


* कला-संस्कृति मंत्री ने बमेन्द्र को किया सम्मानित 
विश्वनाथ आनंद 
 औरंगाबाद( मगध बिहार):-  औरंगाबाद में रक्तदान क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत बिहार के सहरसा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन झा ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया। उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संस्था के सचिव बमेद्र कुमार सिंह ने कहीं l श्री सिंह ने आगे कहा कि बेहतर रक्त सेवा के लिए मंत्री आलोक रंजन झा ने बमेन्द्र को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।मंत्री ने कहा कि रक्तदान एक अनमोल दान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं।युवाओं को रक्तदान जे लिए आगे आने की आवश्यकता है ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके।बमेन्द्र ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा है कि देश मे रक्तक्रान्ति लाने के उद्देश्य से पथ प्रदर्शक द्वारा 04 जुलाई 2021 को औरंगाबाद में सांसद सुशील कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान का शुभारंभ किया गया था।मिशन का उद्देश्य है देश के भिन्न भिन्न प्रदेशों एवं शहरों में जाकर रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर रक्तदान कराना।इस अभियान के तहत अबतक  बिहार के औरंगाबाद, झारखण्ड के देवघर एवं जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है।मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत 5वां रक्तदान शिविर सहरसा में आयोजित किया गया है।बमेन्द्र ने मंत्री महोदय से सम्मान पाकर बताया कि यह टीम पथ प्रदर्शक के लिए गर्व की बात है। रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा के सहयोग से देव होटल एंड मैरेज रिसोर्ट सहरसा में किया गया था। शिविर के आयोजक गणेश कुमार भगत ने कहा कि हमें बमेन्द्र कुमार सिंह जी से ही रक्त सेवा की प्रेरणा मिली है और उसके बाद ही मैंने रक्तदान जागरूकता सेवा समिति संस्था की स्थापना कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा रहा हूँ,और मेरा सौभाग्य है कि आज मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित कर पाया हूँ। रक्तदान शिविर में सोनम सिंह,रश्मी किरण, शालिनी कुमारी, गणेश कुमार भगत,राकेश कुमार,करण सिंह, श्वेता मणि, राही कुमार,रोहित राज,कुणाल कुमार सहित कुल 11 युवतियाँ एवं युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।इस अवसर पर निरामया ब्लड बैंक पटना के संचालक डॉ राकेश रंजन,हेल्पिंग बिहार की टीम,कोशी रक्तदानी महादानी परिवार के बिष्णु कुमार एवं टीम के साथ सरकारी ब्लड बैंक टीम उपस्थित थे l