फ्रांसीसी समाजसेविका "मम्मी जी" ने गरीब बच्चों के साथ मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन

*फ्रांसीसी समाजसेविका "मम्मी जी" ने गरीब बच्चों के साथ मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन*
*ट्रस्ट के द्वारा जरुरतमंदों के बीच किया गया कम्बल, अनाज व *मास्क-सेनिटाइजर का वितरण*
*सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच बांटे क्रिसमस गिफ्ट्स*
रिपोर्टः डीके 
गया में (बिहार)
गया। पूरे विश्व को दया व इंसानियत का संदेश देने वाले इसाई धर्म के संस्थापक प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी के निर्देशन में संचालित संस्था मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती टनकुप्पा प्रखंड के जियनबिगहा में धूमधाम से प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की निदेशक मम्मी जी सहित अन्य सदस्यों ने सैंकड़ों गरीब व जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल, अनाज, मास्क व सैनिटाईजर का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मम्मी जी ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने पूरे विश्व को शांति, अहिंसा व इंसानियत का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने अपना पूरा जीवन जरुरतमंदों की सेवा में गुजार दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष "क्रिसमस" केक काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव मुन्ना पासवान ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के बताए मार्गों पर चलकर मन को असीम शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज के द्वारा उपस्थित बच्चों के बीच क्रिसमस गिफ्ट्स का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोजींदर दास, कोषाध्यक्ष संतन पासवान, अंचलाधिकारी छोटे लाल पासवान, थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव, स्थानीय ग्रामीण गजेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश मांझी सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।