मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ मयंक बंसल टीम ने चार साल के बच्चे की अंगुलियों की सफल सर्जरी

मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ मयंक बंसल टीम ने चार साल के बच्चे की अंगुलियों की सफल सर्जरी
-------------------------------------------------------
चार साल के बच्चे की अगुलिया का मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ मयंक बंसल टीम ने अस्पताल में बड़ी सर्जरी 
-----------------------------------------------------------
दतिया। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बंसल एवं सहायक प्रोफेसर डॉक्टर छत्रपाल सिंह  टीम ने जिला अस्पताल में किया बच्चे का उंगलियों की सर्जरी का ऑपरेशन सफल। जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ का निवासी नैतिक पुत्र भगवान पटवा उंगलियों का सर्जरी द्वारा सफल ऑपरेशन होने से आसानी से अपना काम कर सकेगा। नैतिक का फैक्चर होने से उसकी उंगलियां अंदर की ओर मुड़ी रहती थी और काफी परेशान होता था। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने नैतिक का सफल सर्जरी द्वाराऑपरेशन कर नैतिक को नई दिशा दी। मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ बंसल ने बताया कि इंदरगढ़ का निवासी नैतिक करीबन चार पांच माह पहले गिर गया था गिरने की वजह से उसकी अंगुलियों में चोट आ गई थी। जिससे कोई कार्य नहीं कर सकता था और उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही डॉक्टर प्रोफ़ेसर बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सही उपचार न होने की वजह से नैतिक की उंगलियां अंदर की ओर मुड़ गई थी तो परिजन उपचार के लिए दतिया फिजियोथैरेपिस्ट डॉ कुमैल जैदी  के पास ले गए और डॉ कुमैल जैदी ने एक्सरे कराया तो एक्सरे की जांच की गई तो बड़ा ही गंभीर केस सामने आया।जब डॉ कुमैल जैदी गंभीर केस के बारे की तो मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ मयंक बंसल से चर्चा की तो मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर मयंक बंसल व उनकी टीम मे शामिल डॉ छत्रपाल सिंह, डॉ मनीष वर्मा और डॉ कुमैल जैदी ने हाई रिक्स मेजर सर्जरी की। सफल आपरेशन बाद इन्दगढ़ निवासी भगवान पटवा के पुत्र की अगुलिया ठीक होने पर मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ मयंक बंसल टीम को धन्यवाद दिया। वही मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ मयंक बंसल ने बताया कि नैतिक तीन चार महीने फिजियोथैरेपी चलेगी इसके बाद सामान्य जीवन जी सकेगा।