पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर दर्ज मामले के विरोध में कांग्रेस ने एक दिवसीय दिया धरना, राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर दर्ज मामले के विरोध में कांग्रेस ने एक दिवसीय दिया धरना, राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
----------------------------------------------------
दतिया।पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर दर्ज मामले के विरोध में कांग्रेस ने किला चौक पर दिया एक दिवसीय धरना, राज्यपाल के नाम तहसीलदार नीतीश भागर्व को सौंपा ज्ञापन।विगत दिनों ग्राम खटोला निवासी वीरेंद्र वंशकार ने कोतवाली थाने में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर स्कॉर्पियो वाहन हड़पने व जाति सूचक गाली देकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था।जिसके विरोध में किला चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया।धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने उक्त मामले में न्यायिक जांच कराने और जांच होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की  मांग की।इस दौरान सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, रामकिंकर सिंह गुर्जर, केशव यादव, गुरुदेव शरण गुप्ता, बीके नामदेव, दीपेंद्र पुरोहित, विक्रम दांगी, सलीम कामरेड, बिष्णु गुर्जर, अमरीश वाल्मीकि, एवं कांग्रेस महिला  नेत्री गुड्डी जाटव,ऊषा नहार, पूनम, सुनीता, संतोषी, ममता, पूजा, आरती,सरला सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।