बीपीएससी परीक्षा को जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा

    *बीपीएससी परीक्षा को जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा*
गया, 27 दिसंबर, 2020,
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
बिहार से 
  बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित होने वाली 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा हेतु गया जिला में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र में परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हुआ।
    जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड से उनके फोटो का मिलान तथा उनके पहचान पत्र से एडमिट कार्ड मिलान तथा एडमिट कार्ड पर अंकित विभिन्न नाम, पता, रोल नंबर इत्यादि का रेंडमली परीक्षार्थियों से जानकारी प्राप्त किया। ताकि कोई गलत परीक्षार्थी किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा ना दे सके। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को मास्क अच्छे तरीके से पहनकर एवं सामाजिक दूरी पर बैठकर परीक्षा देने को कहा। सभी परीक्षार्थियों को टोपी (ऊनी कैप) हटाकर परीक्षा देने को कहा गया।
   इस परीक्षा को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई थी उनके द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया तथा कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराया गया। सभी परीक्षा केंद्रों के वीक्षक को निदेश दिया कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अच्छी तरह से फ्रिस्किंग किया गया है ताकि कदाचार की कोई भी संभावना न रहे साथ ही मोबाइल को परीक्षार्थियों से  बिल्कुल अलग रखा गया है, ताकि बाहर से किसी प्रकार का कदाचार / नकल की गुंजाइश न रहे।
   जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्लस टू हरिदास सेमिनरी( टाउन स्कूल), प्लस टू जिला स्कूल, टी मॉडल स्कूल, रामरूची विद्यालय, कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय रमना एवं मिर्जा गालिब कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया।