जीबीएम कॉलेज में एकदिवसीय 'पोषण मेले' का आयोजन*

*जीबीएम कॉलेज में एकदिवसीय 'पोषण मेले' का आयोजन*
*-पोषण मेले से छात्राओं में आर्थिक स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भरता का विकास होता है-प्रो अशरफ*
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ की उपस्थिति तथा डॉ प्रियंका कुमारी के समन्वयन तथा संयोजन में गृहविज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय 'न्यूट्रीशन फेयर' का आयोजन किया गया। इस पोषण मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात मोनिका कुमारी, अमीषा भारती, प्रतिज्ञा, सोनाली, इतिहर्ष, पल्लवी आदि द्वारा पोषण-गीत तथा 'सही पोषण, देश रौशन' विषय पर लघुनाटिका की प्रस्तुति की गयी। प्रिया, जूही, नीलम , दिव्या, शिल्पा साहनी, कुल्सुम आदि छात्राओं के द्वारा बनाए गये कस्टर्ड, ढोकले, मल्टीग्रेन ठेकुएँ, पोषक पापड़ी चाट, लिट्टी-चोखा, पोषक लड्डू आदि की सभी ने तारीफ की। सभी स्टॉलों पर खरीदारों की भारी भीड़ रही तथा छात्राओं ने खाद्य पदार्थों की बिक्री कर आत्मविश्वास के साथ आर्थिक उपार्जन किया। इस मेले में अलग से बिलिंग काउंटर का भी निर्माण किया गया था। छात्रा नमन्या, तान्या तथा माही राज के द्वारा पोषण स्तर की जाँच की गयी। प्रधानाचार्य ने इस मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं में आर्थिक स्वावलंबन का विकास होता है तथा उनमें आत्मनिर्भरता आती है। 

डॉ प्रियंका के अनुसार, यह 'न्यूट्रीशन फेयर' 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित किया गया।  प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ प्यारे मांझी आदि ने पोषण मेले की जम कर तारीफ की । मीडिया प्रभारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी सहित डॉ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ पूजा राय, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ रुखसाना परवीन, ईमा हुसैन आदि सभी प्रोफेसर्स ने डॉ प्रियंका तथा सभी छात्राओं को इस मेले के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम में शिक्षकेत्तर कर्मियों में अजय कुमार, सुनील कुमार, डॉ रूही खातून, अर्पणा कुमारी, नीरज कुमार आदि की भी उपस्थिति रही।