जन सुनवाई में पहुंचे आवेदक : कलेक्टर ने 125 से अधिक लोगों की सुनीं समस्यायें

जन सुनवाई में पहुंचे आवेदक  : कलेक्टर ने 125 से अधिक लोगों की सुनीं समस्यायें
----------------------------------------
दतिया। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेकटर संजय कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आए जन सामान्य की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही की।
कलेक्टर संजय कुमार ने  न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर जन सामन्य की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ सुनते हुए जन सुनवाई में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न अंचलों से लगभग 125 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना। जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, एसडीएम दतिया अशोक सिंह चैहान हित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जन सुनवाई में निर्देश दिए कि अगली जन सुनवाई के दौरान लोक सेवा गारंटी प्रबंधन के अधिकारी भी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से जमीनों के विवाद के प्रकरण, पात्रता पर्ची, खाद्यान का न मिलना, दबंगों द्वारा लोगों की जमीन पर कब्जा, प्रसूती सहायता न मिलने की शिकायत के साथ ही बाढ़ राहत से संबंधित शिकायतें के आवेदन आवेदकों द्वारा दिए गए। जिन्हें कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।