प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में चलाया गया नशा मुक्त भारत अभियान

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में चलाया गया नशा मुक्त भारत अभियान

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया)। जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र व विवेकानंद यूथ क्लब भगहर के तत्वधान में +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बाराचट्टी में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया ।इस दौरान सभी बच्चों को नशा से दूर रहने का शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अनुज कुमार ने  बताया कि नशा आज वो वायरस हो गया जो समाज एवं युवाओं को खोखला करते जा रहा है ।जिससे हमारा मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक तीनों रूप में नुकसान हो रहा है। हमारा युवा वर्ग इस नशा  के कारण अपनी मंजिल से भटक रहे है। जिन्हें  जागरूक कर नशा से दूर रखना है। उन्होनें बच्चों को बताया कि आप सबसे पहले अपने  घर एवं आसपास के लोगो को जागरूक करे एवं उन्हें नशा से दूर रहने का आग्रह करे ।कार्यक्रम में युवा स्वयसेवक काजल कुमारी ,सुषमा कुमारी, आरती कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,नीलू कुमारी आदि शामिल थे।