प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, औरंगाबाद, कृष्णा कुमार की मनमानी कार्यशैली रवैया से क्षुब्ध हैं औरंगाबाद के कई मीडियाकर्मी*

*प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, औरंगाबाद,  कृष्णा कुमार की मनमानी कार्यशैली रवैया से क्षुब्ध हैं औरंगाबाद के कई मीडियाकर्मी*
*अजय कुमार पाण्डेय*
औरंगाबाद (बिहार )  - *प्रभारी जिला - सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार के मनमानी कार्यशैली रवैया से औरंगाबाद के कई मीडियाकर्मी काफी क्षुब्ध* है l *बताते चलें कि जिला  - सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में जब से कृष्णा कुमार की प्रतिनियुक्ति किया गया* है! *तब से मीडियाकर्मियों के साथ समन्वय कायम करने की जगह मनमानी रवैया ही अपनाते रहे* हैंl *चाहे सरकारी - स्तर की संवाद* हो, *या फिर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की बात* हो, *या फिर चुनावी हलचल से लेकर मीडियाकर्मियों को प्राधिकार परिचय - पत्र देने की बात* हो l *सभी कार्यों मे मनमानी कार्यशैली रवैया ही अपनाते रहे* हैं l *जिसका खामियाजा का शिकार विगत बिहार -  विधानसभा  - चुनाव के दौरान जिला - निर्वाचन -  पदाधिकारी  सह जिला दंडाधिकारी को भी भुगतना भी पड़ा* है l *विवश होकर जिला - निर्वाचन  - पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने विगत संपन्न बिहार  - विधानसभा  - चुनाव 2020  में चुनाव संपन्न होने के बाद जब समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया* था! *तब  सभागार में ही प्राधिकार, परिचय -  पत्र से वंचित मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा था कि प्राधिकार -  पत्र निर्गत करने का मापदंड क्या* है? *तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि यदि किसी भी समाचार का  संपादक, लिखित रूप से पत्र निर्गत करते* हैं, *तब वैसे पत्रकारों को प्राधिकार, परिचय - पत्र अवश्य* बनेगी! *लेकिन इस चुनाव में जिनका भी प्राधिकार, परिचय  - पत्र नहीं बन पाया* है! *उन्हें भी मतगणना में कोई परेशानी नहीं* होगी! *इसके बाद मतगणना के दिन प्रशासन के सहयोग से प्राधिकार, परिचय -  पत्र से वंचित मीडियाकर्मी भी मतगणना स्थल जाकर न्यूज़ कवरेज किया* था!  *लेकिन ताज्जुब की बात है कि अब जब बिहार में पंचायत -  चुनाव होने* हैं!  *तब भी पूर्व की भांति ही  प्रभारी, जिला  - सूचना एवं जनसंपर्क -  पदाधिकारी, कृष्णा कुमार द्वारा यही रवैया अपनाते हुए गुरुवार दिनांक -  23 सितंबर 2021 को कुछ चुनिंदा लोगों के ही इशारे पर काम करते हुए ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक कुल -  50 पत्रकारों  को नियम - कानून को ताक पर रखते हुए प्राधिकार, परिचय  - पत्र बनवा कर दिया* गया! *लेकिन जिन पत्रकारों को संपादक द्वारा लिखित रूप से पत्र जारी किया गया* है! *आर0 एन0 आई0 से भी मान्यता प्राप्त अखबार* है! *वैसे कई पत्रकारों को भी पंचायत  -  चुनाव - 2021 में गुरुवार तक प्राधिकार, परिचय -  पत्र बनाकर नहीं दिया गया* है! *जो कई सवालों को तो अवश्य खड़ा करती ही* है! *इसलिए क्या बिहार के सुशासन  - सरकार में इसी प्रकार चलती रहेगी अफसरशाही* रवैया? *क्या बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का सपना साकार हो* पाएगा? *ऐसे कई सवाल* हैं ! *जो औरंगाबादवासी एवं मीडियाकर्मियों के जेहन में कौध रही* है! *लेकिन वहीं दूसरी ओर जब संवाददाता ने गुरुवार को जिला - निर्वाचन -  पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल से कार्यालय कक्ष में मुलाकात* की! *तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिसका भी समाचार संपादक द्वारा लिखित रूप से पत्र जारी किया गया है और आर0एन‍0 आई0 से निबंधन प्राप्त* है! *वैसे सभी पत्रकारों को पंचायत -  चुनाव में प्राधिकार, परिचय  -  पत्र अवश्य बनाया* जाएगा! *आप अपने आवेदन में अखबार का आर0 एन0 आई0 नंबर का हवाला देते हुए जिला - सूचना एवं जनसंपर्क -  पदाधिकारी को दे* दीजिए, *एवं उनको बोल दीजिए कि डी0एम0 साहब से इस मुद्दे पर बात हुई* है!