*प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का दल मिला, औरंगाबाद, सिविल सर्जन से*। *अजय कुमार पाण्डेय*. औरंगाबाद: ( बिहार ) *बुधवार दिनांक - 22 सितंबर 2021 को प्रशिक्षित - ग्रामीण - चिकित्सकों का दल औरंगाबाद, सिविल सर्जन से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करते हुए लिखित रूप से मांग पत्र* सौंपा! *जिसमें लिखित मांग पत्र के माध्यम से कहा है हम लोग सभी ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण प्राप्त कर वैश्विक महामारी कोरोना से लेकर अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने का कार्य कर रहे* हैं! *आपके आदेशानुसार प्रत्येक पी0एच0सी0 में ग्रामीण - चिकित्सकों का कोविड - 19 का प्रशिक्षण तो दिलवाया* गया! *लेकिन अभी तक हम लोगों को कोई कार्य करने में नहीं लगाया* गया! *जबकि बिहार - सरकार, स्वास्थ्य - विभाग के पत्रांक - 740 ( 11 ) दिनांक - 22 सितंबर 2020 को एन0टी0ई0पी0 में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य ग्रामीण कार्यकर्ता को आदेश हुआ* था! *फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड - 19 मरीजों की पहचान एवं सेवा देने के लिए आदेश मिला* था! *इसलिए उक्त बातों पर ध्यान देते हुए प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों से सेवा ली* जाए! *जिसका ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भी जानकारी दी गई* है!