कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसलों का बीमा करायें
शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से फसल बीमा रथ गांव गांव जाकर किसानों को जानकारी देंगे। सोमवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को विकासखण्ड करैरा के ग्राम सिरसोद से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर एवं सहायक संचालक कृषि श्री एन.के.मीणा उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ जिले के समस्त विकासखण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा तथा फसल बीमा से संबंधित जानकारी के साथ प्रचार-प्रसार कर कृषकों को फसल बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित करेगा।
इसके साथ ही सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2020-21 में बोई गई फसलों का बीमा करायें। जिले की अधिसूचित फसलें, गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना, राई, सरसों, अलसी एवं मसूर फसलें है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि ऋणी कृषक अपने बैंक खाते से संबंधित शाखा प्रबंधक से संपर्क कर रबी में बोई गई फसलों को संशोधित कराकर फसल बीमा कराये तथा अऋणी कृषक अपने निम्न दस्तावेजों के साथ जैसे- आधारकार्ड, भू अधिकार पुस्तिका, बटाईदार साझेदार कृषक होने पर जमीन बटाई का शपथ-पत्र, बैंक खाता पास बुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र तथा भरा हुआ प्रस्ताव पत्र लेकर के निकटवर्ती बैंक शाखा, अधिकृत बीमा कंपनी, बीमा एजेन्ट या जनसेवा केन्द्र एवं कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं से संपर्क करें।
बेवसाईट लिंकhttps://pmfby.gov.in/famerilogin माध्यम से भी स्वयं नामांकन द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा किया जा सकता है। जिले में रबी फसलों हेतु बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत तथा उद्यानिकी फसलों का 5 प्रतिशत कृषक अंश जमा कराये।