पुलिस ने झाड़ियां कंजर डेरे पर मारा छापा, लाखों की शराब नष्ट की कार्रवाई, मचा हड़कंप

पुलिस ने झाड़ियां कंजर डेरे पर मारा छापा, लाखों की शराब नष्ट की कार्रवाई, मचा हड़कंप
---------------------------------------------------------
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में सिविल लाइन टीआई राकेश साहू, चिरूला थाना प्रभारी शंशाक शुक्ला, धीरपुरा थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ग्राम झाड़ियां कंजर डेरा पर पुलिस ने मारा छापा। कंजर डेरे पर बरामद लाखों रुपये की शराब को जब्त कर नष्ट किया गया। शराब व लहान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस थानों की इस संयुक्त कार्रवाई में एसडीओपी सुमित अग्रवाल निर्देशन में तीन थानों की पुलिस के साथ झाड़ियां कंजर डेरा अवैध शराब बना रहे कंजर डेरा पर मारा छापा। झाड़ियां कंजर डेरे पर संचालित हाथ भट्टी की शराब बनाने के डेरे पर पुलिस ने छापा मारकर वहां से मौके से शराब बनाने में उपयोग आने वाली लहान 10 हजार 2 हजार कच्ची शराब जब्त कर नष्ट किया। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण और ड्रम नष्ट किए।मौके से कंजर डेरा से आरोपित फरार हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बना रहे कंजर डेरा पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस दौरान मौके पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल, सिविल लाइन टीआई राकेश साहू, चिरूला थाना प्रभारी शंशाक शुक्ला, धीरपुरा थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला सहित सिविल लाइन, चिरूला थाना का भारी संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिस भी मौजूद रहा।