पोस्ट ऑफिस की माध्यम से नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने का हुआ शुभारंभ।

"पोस्ट ऑफिस की माध्यम से नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने का हुआ शुभारंभ।
-------------------------------------------------------
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली म0प्र0 राज्य की सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार म0प्र0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य  संरक्षक म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण जबलपुर माननीय न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष महोदय माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आम जन को नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने के संबंध में विधिक सेवा के सम्बंधित जानकारी सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड आज दिनांक:23 सितंबर 2021 को ऑनलाइन के माध्यम से शुभारंभ किया गया।
जिसमे समस्त न्यायाधीशगण और पैरालीगल वॉलिंटियर्स,पैनल लॉयर द्वारा भाग लिया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित डाकघर में नि:शुल्क विधिक सहायता योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक डिस्प्ले आमजन को जानकारी प्रदान किए जाने हेतु स्थापित किए गए। इस अवसर पर श्री रोहित सिंह अपर जिला न्यायाधीश श्री मुकेश रावत अपर जिला न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हेमन्त सिंह ,श्री चंद्र प्रकाश मौर्य उप संभागीय अधीक्षक डाकघर दतिया उपस्थित रहे।
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय स्तर पर दिनांक:02 अक्टूबर 2021 दिनांक:14 नवंबर 2021 के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु कार्यक्रम संबंधी रूपरेखा तैयार किए जाने हेतु श्री मधुसूदन मिश्रा विशेष न्यायाधीश महोदय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।जिसमें उक्त कार्यक्रम में प्रभारी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। 
उक्त आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर दतिया श्री चन्देल,श्री अशोक सिंह चौहान एस.डी.एम. श्री कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,श्री धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमएचओ श्री आर बी करेले,एवं श्री अरविंद उपाध्याय महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं पैनल उपस्थित रहे।