जिले की महिलाओं को कैंसर से बचाव के लिए हम तैयार और तत्पर हैं- डॉ. श्वेता यादव

जिला चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला आरंभ
------------------------------------------------------
जिले की महिलाओं को कैंसर से बचाव के लिए हम तैयार और तत्पर हैं- डॉ. श्वेता यादव
-------------------------------------------------------
दतिया। महिलाओं में बढ़ती गर्भाशय कैंसर की समस्या के निवारण एवं जागरूकता के साथ-साथ संसाधनों की उपलब्धता तथा विभागीय कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की मंशा के अनुरूप, जिला चिकित्सालय दतिया में स्थित, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के सभाकक्ष में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग जिला चिकित्सालय दतिया द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती स्वेता यादव के संयोजन, समायोजन एवं निर्देशन में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज 23 सितंबर गुरुवार को शुभारंभ हुआ।प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीमती यशोधरा गौड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।समारोह की अध्यक्षता दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ राजेश गौड़ ने की।अन्य अतिथियों में, मेडिकल कॉलेज ओपीडी अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह , डॉ प्रदीप शुक्ला तथा डॉ मधुबाला के नाम उल्लेखनीय हैं।इस समारोह में तमाम चिकित्सकों तथा प्रशिक्षणार्थियों सहित नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।3 दिन तक चलने वाली इस प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि डॉक्टर यशोधरा ने कहा कि सर्वाइकल डिसीज़ के बारे में जागरूकता आवश्यक है। जानकारी ही बचाव है।  और थोड़ी सी सावधानी तथा समय पर जांच एवं थोड़े से इलाज से ही सर्वाइकल डिसीज़ से बचाव हो सकता है।अध्यक्षीय उद्बोधन में, प्रशिक्षण कार्यशाला की सार्थकता को निरूपित करते हुए, डॉक्टर राजेश गौड़ ने, उपस्थित डॉक्टर्स, नर्सेज एवं आयोजक चिकित्सकों की हौसला अफजाई की।प्रशिक्षण कार्यशाला के आरंभ में डॉक्टर श्वेता यादव ने समस्त अतिथियों के लिए स्वागत भाषण किया तथा अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ श्वेता यादव ने पुनः स्मरण कराया कि हमारे पास जांच और इलाज के सभी उपकरण, यंत्र, संसाधन, उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि
दतिया की किसी भी पीड़ित महिला को इलाज के लिए दतिया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा । बस आप आगे आकर जांच कराएं, और समय पर इलाज कराएं।