पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न
गया, 24 सिंतबर, 2021,
रिपोर्टः डीके पंडित
गया बिहार
गया ज़िले में पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न करा लिए गए हैं। मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के उद्देश्य *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा सुबह से ही बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंडों के अनेक मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया तथा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।* सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से मतदान कराया गया। मतदान के प्रति महिलाओं का अत्यधिक उत्साह एवं जोश देखा गया। साथ ही युवाओं का भी मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। सुरक्षा बलों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने में काफी सहयोग किया गया।
जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बेलागंज तथा खिजरसराय के अनेक मतदान केंद्रों का सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बेलागंज में जिला पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय कोरमथु के मतदान केंद्र संख्या 30, चिरमिची बिगहा अंतर्गत सामुदायिक विकास भवन के मतदान केंद्र संख्या 33, जादोपुर अंतर्गत सामुदायिक विकास भवन के मतदान केंद्र संख्या 118 एवं 119, लोदीपुर पचमहला, मध्य विद्यालय, पथरा सहित अन्य मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उईमा के मतदान केंद्र संख्या 208 एवं 209 का निरीक्षण किया गया। इस मतदान को पिंक बूथ के रूप में खूबसूरत एवं आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गयीं और उनमें मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय महमदपुर मतदान केंद्र संख्या 4 एवं 5, आदर्श मतदान केंद्र सह पिंक बूथ, राजकीय मध्य विद्यालय, पचमहला के मतदान केंद्र संख्या 01 एवं 02, पंचायत भवन, नवडीहा, हरिजन प्राथमिक विद्यालय, सतामस के मतदान केंद्र संख्या 141 एवं 143, सहित अन्य मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। जगह जगह महिलाओं में मतदान करने हेतु उत्सुकता दिखाई दिया। इस भीषण गर्मी में भी महिलाओं एवं युवाओं का उत्साह चरम पर था। खिजरसराय के बिहटा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में स्थित हरिजन प्राथमिक विद्यालय, सतामस में महिलाओं की काफी लंबी भीड़ देखी गयी। जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इनका उत्साहवर्धन किया गया तथा मतदान के प्रति जागरूकता के बारे में प्रसंशा भी की गई।
*जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा बताया गया कि अपराह्न 05 बजे तक बेलागंज में 66% तथा खिजरसराय में 68% मतदान हुए हैं। मतदान प्रतिशत और अधिक बढ़ने की संभावना है।*
इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि पिंक बूथ के निर्माण से महिलाओं में मतदान के प्रति काफी जागरूकता हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में बेलागंज एवं खिजरसराय में 05-05 पिंक बूथ सह आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िले के सभी जगह स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में मतदान हुए हैं। कही से भी अप्रिय घटना की सूचना नही है। व्यापक सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासन की असामाजिक तत्वों पर टेढ़ी नज़र के कारण मतदान सफलतापूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस प्रकार प्रथम चरण का मतदान जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया हैं। जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान में शामिल सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों सहित अन्य मतदान कर्मी तथा मीडिया प्रतिनिधियों को बधाई दिया है। साथ ही बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंड के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराने में जिला प्रशासन को सहयोग दिया है तथा मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
*पंचायत आम निर्वाचन में कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था, सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मतदाताओं को मास्क पहन कर आने की भी हिदायत दी जा रही थी।*