युवा गहोई सेना दतिया द्वारा कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

वैक्सीनेशन के प्रयोग से ही कोरोना हारेगा- महेंद्र चउदा
____________________________________
युवा गहोई सेना दतिया द्वारा कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन  
_________________________________

दतियायुवा गहोई सेना दतिया व गहोई वैश्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन गहोई वाटिका में दतिया के लोकप्रिय समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व में आयोजित किया गया तत्पश्चात वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर बी कुरेले मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी व विशिष्ट अतिथि महेंद्र चउदा अध्यक्ष गहोई वैश्य समाज व रचना सांवला अध्यक्ष गहोई महिला मंडल द्वारा किया गया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी के चित्र पर तिलक कर माल्यार्पण कर वैक्सीनेशन शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वैक्सीनेशन शिविर मे वैक्सीन लगाने वालो का भी सदस्यों द्वारा माला पहनाकर कर स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि महेन्द्र चउदा ने कहा कि यह समय हम सभी को एकता से रहने का है कोरोना को वैक्सीनेशन के प्रयोग के आधार पर ही हराया जाता है। विशिष्ट अतिथि रचना सांवला ने कहा युवा गहोई सेना के सभी कार्य सराहनीय है सभी युवा भाईयो का आभार व शुभकामनाएं व अध्यक्षता कर रहे अभय गुप्ता नेताजी ने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। इस अवसर पर उत्सव गहोई, शुभ गुप्ता, श्याम गुप्ता, राज गुप्ता,जिलाध्यक्ष स्वप्निल नीखरा, जितेन्द्र गौतम, निहाल गुप्ता, गोलू गुप्ता,जिला संगठन मंत्री शिवम गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अधिकारी मुनैद शैजवाल, ज्योति गोस्वामी, राम जी राय, देव गुप्ता, यश गुप्ता, कौस्तुभ गेडा आदि युवा व गणमान्य नागरिक व अस्पताल की टीम उपस्थित रहीं।