शराब पीकर हंगामा करना पड़ा मुखिया को महंगा, मुखिया समेत तीन गिरफ्तार

शराब पीकर हंगामा करना पड़ा मुखिया को महंगा, मुखिया समेत तीन गिरफ्तार

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया) ।शराब पीकर हंगामा करना एक मुखिया को भारी महंगा पड़ गया। मामला जिले के धनगांई थाना क्षेत्र की है ,जहां बीते रात स्थानीय दिवानियां पंचायत के निवर्तमान मुखिया ओमकार साव अपने समर्थकों के साथ शराब पीकर हंगामा कर रहे थे ।वही धनगांई थाना के पुलिस गश्ती कर रहे उक्त मुखिया समेत तीन  लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए धनगांई थाना के थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि बीते रात गश्ती के दौरान स्थानीय दिवानिया पंचायत के मुखिया अपने दो अन्य समर्थकों के साथ शराब पीकर बीच बाजार में हंगामा कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन पर शराब सेवन कर शांति भंग करने का  मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।बताया जा रहा है कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर उक्त मुखिया अपने समर्थकों के साथ समर्थन जुटाने में शराब का सेवन कर रहे थे। इसी बीच एक प्रतिद्वंदी पुलिस को सूचना दे दी इसके पश्चात गस्ती कर रहे पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया है ।हालांकि इस दौरान कई लोग भी थे, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा शराब के नशे में धुत मुखिया समेत तीनों को तत्काल स्थानीय पीएचसी  में जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि की गई। गिरफ्तारी के पश्चात तीनों को बाराचट्टी थाना के हाजत में बंद कर रखा गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस पर छोड़ देने का भी दबाव बनाया गया है। किंतु पुलिस ने इसे गंभीर मामला समझते हुए आज जेल भेज दिया है। मुखिया के साथ गिरफ्तार दो अन्य लोगों में दोनों शिक्षक बताए गए हैं। जिनका नाम सत्यनारायण साह उर्फ टुनटुन तथा हरी दास हैं जो पेशे से शिक्षक हैं। विदित हो कि बाराचट्टी प्रखंड में 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है। इस दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद रखने के लिए शराब का उपयोग किया जा रहा है ।दिवानियां पंचायत में हुए विकास के कार्यों पर भी अक्सर सवाल उठता रहा है। गिरफ्तार शिक्षक सत्यनारायण शाह उर्फ टुनटुन कुमार पर भी शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं ।अपने घर से महज ढाई किलोमीटर दूर एक सरकारी विद्यालय में पदस्थापित हैं। लोगों के बीच दबी जुबान यह भी चर्चा है कि जिनके कंधों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है जब वही शराब पीकर कानून का मजाक उड़ा रहे हैं तो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे।