पंचायतीराज संस्थान, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन

पंचायतीराज संस्थान, ग्रामीण विकास मंत्रालय,  भारत सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन 
रिपोर्टः
डीके पंडित
आज दिनांक 25 सितंबर 2021 

गयाःः आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान, ग्रामीण विकास मंत्रालय,  भारत सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया । 


पूरे देश के विभिन्न ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय करने वाले कुल 9 दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिया दिया गया एवं शबनम प्रवीण पूरे बिहार के एक मात्र अभ्यार्थी इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया था । 

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा इनको अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बैच वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया जिसे जीविका गया के जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार ससमल एवं पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री सुबोध कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया । 
 
गया जिले के मोहनपुर के शबनम प्रवीण एक दिव्यांग महिला है एवं नूरा जीविका दिव्यांग स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा है । इनको जीविका के माध्यम से गया जिले में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार  प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा मोमबत्ती उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना व्यवसाय को शुरू किया । इनके द्वारा डिजायनर मोमबत्ती का निर्माण किया जाता है साथ ही अन्य स्थानों के आदेश प्राप्त होने पर सप्लाई भी किया जाता है। 

समय के साथ अनुभव प्राप्त होने पर आरसेटी के द्वारा इन्हे मास्टर प्रशिक्षक के लिए प्रशिक्षण हाजीपुर से करवाया गया । आज शबनम प्रवीण अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही है। 

 

समारोह का अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा किया गया । समारोह कार्यक्रम में आरसेटी गया के निदेशक श्री सुनील कुमार, जीविका के प्रबंधक रोजगार श्री ज्योति प्रकाश, प्रबंधक पशुधन डा. संतोष कुमार, प्रबंधक संचार श्री दिनेश कुमार , प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण श्री राजेश कुमार एवं आरसेटी से श्री अनिल कुमार उपस्थित रहे ।