प्राथमिक उपचार के महत्व की जानकारी दी गई

*प्राथमिक उपचार के महत्व की जानकारी दी गई*

जीटी रोड अकौना लोकपुरम स्थित लोक कल्याण इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को फर्स्ट एड कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय बाल सुरक्षा एवं देखभाल विभाग की सहायक अध्यापिका मीना हेंब्रोम ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा पेटी में संकलित विभिन्न दवाओं के बारे में औपचारिक जानकारी दी। बच्चों को दुर्घटना के समय प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता के बारे में समझाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषतौर पर किसानों के साथ कृषि कार्यों में होने वाली सर्पदंश, जहरीले कीटनाशकों का प्रभाव, गहरी चोट आदि के समय किए जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की भी जानकारी दी गई।
इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा पेटी से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें कक्षा तीसरी से छठवीं तक के विद्यार्थियों रवि राज, कैफ खान, रमेश कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, प्रीति छाया, रंजीनी, सचिन आयुष, नव्या  आदि ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर विद्यार्थियों में जयालक्ष्मी, दिव्यांशु सिंह, सृष्टि शर्मा, मोहम्मद इकराश, फिर्दोष आलम, वारिशा खातून, शरीफ खान, सविता रानी, बुशरा शम्स, मुस्कान, रेजाबिया, हिमांशु, पुष्कर दयाल आदि ने उत्कृष्ट फर्स्ट एड बॉक्स बनाए। स्कूल निदेशक आर के पाठक ने बताया कि शहर से दूर स्थित ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक चिकित्सा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के लिए संजीवनी के समान है। प्राकृतिक आपदाओं एवं आकस्मिक दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने से पहले प्राथमिक चिकित्सा देकर उसका जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घरेलू कार्य करते समय कई बार हमें अचानक चोट लग जाती है, जिसके उपचार के लिए घर में फर्स्ट एड बॉक्स होना अनिवार्य है। प्रधानाध्यापक आदित्य आर्यन ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता के लिए बच्चों एवं उनकी विज्ञान अध्यापक/अध्यापिकाएं मंजू अग्रवाल, मीना हेंब्रम, निलेश सिन्हा, नितिन आनंद आदि की प्रशंसा की। कार्यक्रम की देखरेख सीसीए इंचार्ज इफ्तेखार ताबिश की देखरेख में हुई।