अरविंद रावत के निवास पर पहुंचे मप्र शासन के ग्रहमंत्री ,पुत्र के आकस्मिक निधन के ली पूरी जानकारी

अरविंद रावत के निवास पर पहुंचे मप्र शासन के ग्रहमंत्री ,पुत्र के आकस्मिक निधन के ली पूरी जानकारी  -------------------------00---------------- डॉक्टर की लापरवाही से मासूम बच्चे की मौत का ममलाव-------------00----------------- दतिया । डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के कारण हुई 8 साल के मासूम बच्चे अग्रिम पुत्र अरविंद रावत की मौत के मामले में आज मप्र शासन के ग्रहमन्त्री डा नरोत्तम मिश्रा अरविंद रावत के निवास आनंद टाकीज के पास दतिया पहुंचे। मंत्री श्री मिश्रा ने अग्रिम के दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की एवं अरविंद रावत से घटना की जानकारी ली। अरविंद ने  13 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर तक जब अग्रिम की मौत हुई पूरी बात बताई एवं दुखी होते हुए कहा कि डॉक्टर डी के गुप्ता ने पूरे चार  दिन  गुमराह किया और गलत इलाज किया और अस्पताल में जब तबियत बिगड़ी तो अस्पताल बुलाया ओर वहां भी लापरवाही ओर बदसलूकी की गई। अस्पताल में पर्चे तक फाड़ दिए।मंत्री महोदय श्री मिश्रा से मांग की डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिससे अन्य बच्चो के इलाज में कोई डॉक्टर लापरवाही न करे ।मंत्री श्री मिश्रा ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है रावत परिवार को। इस अवसर पर श्रीमति कुमकुम रावत,प्रदीप अग्रवाल,डॉ आशाराम अहिरवार,योगेष सक्सेना,सूरज रावत ,बाबी रावत,अजय रावत, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, नेहा रजक भी मौजूद थे।