जनसंपर्क अभियान के माध्यम से औरंगाबाद देव दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र संख्या:-28 के भावी उम्मीदवार श्रीमती गायत्री देवी ने किया सरगांव पंचायत दरगाही बिगहा के क्षेत्रों का भ्रमण

जनसंपर्क अभियान के माध्यम से औरंगाबाद देव दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र संख्या:-28 के भावी उम्मीदवार श्रीमती गायत्री देवी ने किया सरगांव पंचायत दरगाही बिगहा के क्षेत्रों का भ्रमण
* ग्रामीणों से सहयोग एवं सहायता करने का किया अपील
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( मगध बिहार):- बिहार के औरंगाबाद देव दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-  28 के भावी उम्मीदवार श्रीमती गायत्री देवी ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सरगांव पंचायत दरगाही बिगहा के क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से सहयोग एवं सहायता मताधिकार का प्रयोग करते हुए करने की अपील किया है l श्रीमती गायत्री देवी ने भेंटवार्ता के दौरान मीडिया कर्मी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि क्षेत्रों मे जिस प्रकार से विकास की गति का धारा विकसित होना चाहिए था l नहीं हो सका l क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है l श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि क्षेत्रों की जनता एक बार मुझे मौका देती है तो क्षेत्रों का चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी l ऐसे तो श्रीमती गायत्री देवी बताती है कि सभी जाति धर्म एवं समुदाय के लोगों द्वारा जन समर्थन मिल रहा है l मुझे भी क्षेत्रों के लोगों से काफी लगाव ,स्नेह, प्रेम एवं भाईचारा जैसी संबंध कायम हो चुका है l ऐसे तो क्षेत्रों के लोगों ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि गायत्री नहीं यहआंधी है l यह दूसरा इंदिरा गांधी है ll श्रीमती गायत्री देवी जिन क्षेत्रों में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-  28 के भावी उम्मीदवार के रूप में प्रचार - प्रसार  जनसंपर्क अभियान के तहत कर रही है l वह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के नाम से जाना जाता है l श्रीमती गायत्री देवी बताती है कि चुनाव हो या फिर आम दिन हमेशा क्षेत्रों में भ्रमण कर आम लोगों की जन समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करते रहा है जिसका परिणाम है कि हर समुदाय के लोगों ने जन समर्थन देने का भरोसा जताया है l श्रीमती गायत्री देवी ने क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मतदान के दिन, मतदान केंद्र पर जाकर अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें l