* भारत बंद की सफलता के लिए निकला मशाल जुलूस

* भारत बंद की सफलता के लिए निकला मशाल जुलूस
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
* भारत बंद की सफलता के लिए निकला मशाल जुलूस *
     किसान विरोधी काले कानून को निरस्त कराने, डीजल - पेट्रोल - घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी , कमरतोड़ महंगाई, के खिलाफ एवम् नए श्रम कोड को रद्द कराने, आदि की मांग को लेकर 27 सितम्बर 2021 के भारत बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस आजाद पार्क में निकाल कर टॉवर चौक पर मशाल के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर आमजन को साथ देने की अपील की गई।
     मशाल जुलूस एवम् प्रदर्शन कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, नारायण कुमार सिंह, टिंकू गिरी, अशरफ इमाम, विनोद बनारसी, शिव कुमार चौरसिया, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, आदि ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान विगत दस महीने में लगातार किसान विरोधी तीनों काले कानून को निरस्त कराने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखे हुए है, जिसके समर्थन में कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से सड़क तक कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर साथ दे रहे है।
        डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस की कीमत आसमान छू रही है, सभी खाने, पीने की सामग्रियों के दामो में भारी वृद्धि होने से आमजन त्राहि त्राहि कर रहे हैं। मजदूरों के आंदोलन को कुचलने के लिए चार नए श्रम कोड लागू किया गया है, जिसके वो अपनी जायज मांग के लिए आंदोलन भी नहीं कर सकते हैं, किसान आंदोलन के दौरान अभी तक हजारों किसान काल कालवित हो चुके है, उन्हें मुआवजा तो दूर श्रद्धांजलि अर्पित करना भी सरकार मुनासिब नहीं समझा है।
               नेताओं ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के चलते गया शहर को बंद से मुक्त रखते हुए केवल आजाद पार्क से शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च  निकलेगा जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए टॉवर चौक पर सभा में तब्दील हो जाएगा, जिसे महागठबंधन से नेता, कार्यकर्ता संबोधित करेंगे, परंतु प्रखंड मुख्यालय, पंचायत एवम् ग्रामीण इलाकों में सम्पूर्ण ऐतिहासिक बंद कराने हेतु सभी प्रखंड, पंचायत, वार्ड के नेता, कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सफल बनायेगे।