कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी भारत बंद का जीटी रोड पर दिखा व्यापक असर

कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी भारत बंद का जीटी रोड पर दिखा व्यापक असर

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन के बीच किसान मोर्चा द्वारा आज आहूत भारत बंद का जीटी रोड पर व्यापक असर दिखाई दिया ।बड़े वाहनों व स्थानीय बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा ।।इधर बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के निकट जीटी रोड पर राजद एवं वामपंथियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मजदूरों ने जीटी रोड को घंटो बाधित किया जिससे  आवागमन बाधित रहा ।बंद का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने बताया कि अन्नदाता किसान विगत 10 माह से लगातार किसान विरोधी काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर संघर्ष जारी  रखे हुए हैं ,लेकिन केंद्र में सत्तासीन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है ।वहीं डीजल, पेट्रोल ,घरेलू गैस की कीमतें आसमान छू रही है और खाद्य सामग्रियों के दामों में बेतहाशा इजाफा होने के कारण आम नागरिकों में त्राहि मची हुई है ।इधर छात्र राजद के नेतृत्व में भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसानों का भारत बंद  व चक्का जाम को समर्थन किया और डोभी प्रखंड के खरांटी पंचायत अंतर्गत लाए गए अमृतसर कोलकाता कोरिडोर कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण किए जाने को लेकर भी विरोध जताया है। उनका मानना है कि हम जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। इस मौके पर छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनुज यादव, उपाध्यक्ष संतोष लाल यादव, किसान यूनियन के अध्यक्ष संजय यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।