भारत बंद ऐतिहासिक, गया में निकला विशाल प्रतिशोध मार्च :- कांग्रेस विश्वनाथ आनंद गया( मगध बिहार):- गया जिला मुख्यालय में महागठबंधन ( कांग्रेस + राजद + वामदलों ) एवम् विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्

भारत बंद ऐतिहासिक, गया में निकला विशाल प्रतिशोध मार्च :- कांग्रेस
विश्वनाथ आनंद
गया( मगध बिहार):- गया जिला मुख्यालय में महागठबंधन ( कांग्रेस + राजद + वामदलों ) एवम् विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में भारत बंद में आजाद पार्क से शांतिपूर्ण विशाल प्रतिरोध मार्च निकला जो गोल्पथर, कोतवाली, जी बी रोड , प्रधान डाकघर, समाहरणालय, व्यवहार न्यायलय, राय काशी मोड़, स्वराज्य पूरी रोड, टिकारी रोड होते हुए टॉवर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए गया को बंद से मुक्त रखकर केवल प्रतिशोध मार्च निकला गया, परंतु बहुत दुकान, गाडियां, स्कूल, कॉलेज आदि स्वतः स्फूर्त बंद रहा, जिससे प्रमाणित होता है कि देशवासी किसान के जायज मांग के समर्थन में है, तथा महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है। उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रतिरोध मार्च में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, अमरजीत कुमार, अशरफ इमाम, बबलू राम, मिथिलेश सिंह, राजद के मुर्शीद आलम, जितेंद्र यादव, सी पी आई के सीताराम शर्मा, मो याहिया, सी पी आई एम् के राम खेलावन दास, जयवर्धन कुमार, माले के निरंजन कुमार, रीता बर्नवाल ने संयुक्त रूप से कहीं  lनेताओं ने कहा कि आज के ऐतिहासिक भारत बंद में आमजन के शत, प्रतिशत समर्थन से मोदी सरकार की चुल हिल गई है, अब छह माह बाद चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यह बयान आया है कि हम किसानों से वार्ता को तैयार है।नेताओं ने गया के महान जनता का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद दिया कि बंद से मुक्त रखने के बाद भी सवतः स्फूर्त बंद कर किसान, मजदूर, बेरोजगार एवम् आमजन  का समर्थन किया है। नेताओं ने केंद्र सरकार से अविलंब किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने, चार श्रम विरोधी कोड को समाप्त करने, डीजल, पेट्रोल घरेलू गैस की कीमतों को कम करने, कमरतोड़ महंगाई को कम करने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग किया है l