वजीरगंज में प्रोफेसर डॉ विजय कुमार की माता स्वर्गीय सरिता देवी की प्रथम पूण्य तिथि पर रामायण पाठ क़ा किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद
गया (मगध बिहार):- गया जिले के वजीरगंज अंचल क्षेत्र के नौडिहा कला गाँव में सोमवार को प्रो डॉ विजय कुमार की माता स्व सरिता देवी के प्रथम पुण्य तिथि पर रामायण पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया गया। मानव चेतना समिति के सदस्यों ने आध्यात्मिक प्रवचन, रामायण पाठ एवं कीर्तन कर मंडप को भक्ति रस में डूबो दिया। मंडप में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ विजय कुमार ने कहा कि माता - पिता के संस्कार से व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है एवं शिक्षित होने से उस संस्कार के लिये आदर भाव उत्पन्न होता है। प्रवचन एवं भजन गायन कर समिति सदस्य सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रविन्द्र सिंह उर्फ बाटो बाबु ने राम एवं उनकी माताओं से लगाव एवं उनके पिता दशरथ के आज्ञा का पालन अपने भजन और प्रवचन के माध्यम से किया। प्रवचन के अंत में सभी ने स्व सरिता देवी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर राम स्नेही, कमला प्रसाद सिंह, राम कुमार, चंदन, अरणव, केशव सहित क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।