रोटरी गया सिटी व 27 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी गया सिटी व 27 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
रिपोर्टः प्रकाश गुप्ता गयाबिहार

गया। रोटरी गया सिटी एवं 27 बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  कैंप का आयोजन बेलागंज स्थित महाबोधी कॉलेज प्रांगण में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन रोटरी गया सिटी अध्यक्षा रितु डालमिया व 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम चौहान ने किया। रोटरी गया सिटी अध्यक्षा रितु डालमिया ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण ब्लड एकत्रित करने की अधिक आवश्यकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से ही पूरा किया जा सकता है। आसपास किसी भी साथी की जान रक्त की कमी की वजह से ना जाए।  वैसे भी रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आज जो भी यहां समाज हित में रक्त दान करने पहुंचे है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।
उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से शरीर को नई उर्जा मिलती है इससे पूर्व की अपेक्षा शरीर में ज्यादा खून बनता है।इस रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया। वही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को रक्त की महत्व से अवगत करवाया और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है और हर व्यक्ति खासकर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।इस मौके पर 27बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम चौहान, कर्नल एलके यादव, सूबेदार मेजर परवेज मलिक,रोटरी गया सिटी अध्यक्षा रितु डालमिया,शिव अरुण डालमिया, सचिव कंचन वर्मा, डॉ रतन कुमार, डॉ अमित सिन्हा, डॉ कृष्णा कुमार,नयाब सुबेदार सुनील कुमार, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ सुनील कुमार, सुनील कुमार पांडेय, सुबेदार डीसी प्रधान, बीएचएम अभिनंदन कुमार, पुष्पिका कुमारी, सहित एनसीसी के बॉयज एंड गर्ल्स कैडेट्स ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।