कोहवरी की समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

कोहवरी की समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।स्थानीय प्रखंड के काहुदाग पंचायत के अंतर्गत कोहवरी गांव में व्याप्त बुनियादी समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आज मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े से मिला तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। .प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आयुक्त को दिए गए 13 सूत्री मांगों में भूमिहीनों के बीच बांटी गई जमीन पर कब्जा दिलाने व वन विभाग द्वारा लोगों को परेशान करने से रोक लगाने, भूदान की परती जमीन पर बसे लोगों को दबंगों द्वारा भगाए जाने का प्रयास, भूदान द्वारा बांटे गए लोगों की जमीन की चौहद्दी निर्धारित करने तथा वितरित प्रमाण पत्रों में त्रुटियों को दूर करने ,बिना जांच पड़ताल किए जमीन की रसीद काटने समेत अन्य मांगे शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अनिल सहोदय के नेतृत्व में शामिल लखन मांझी ,रतन भुईया ,रामप्रवेश पासवान, बलदेव पासवान अनिल कुमार ,रामरति देवी, मंजू देवी, सहोदरी देवी, शिबिया देवी ,सुमित्रा देवी आदि ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को भी पूर्व में आवेदन दिए गए लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठायाजा सका हैं। .जिसके परिणाम स्वरूप यहां के लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा 1985 से 88 के करीब 700 एकड़ में फैले कोहवरी गांव में भूमिहीनों को जमीन का परचा देकर बसाया गया था. लेकिन आज तक वहां शिक्षा,स्वास्थ्य ,पेयजल ,आवास समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।