अशोक शिवहरे के खेत पर बनी टपरिया में दबंगों के द्वारा रामकिशन जाटव को टपरिया

अशोक शिवहरे के खेत पर बनी टपरिया में दबंगों के द्वारा रामकिशन जाटव को टपरिया

 

 

 जिला अध्यक्ष  बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि जिला शिवपुरी जिले के विधानसभा करैरा के अंतर्गत ग्राम सहिंड़ा थाना बड़ौनी  की घटना दिनांक 27/12/ 2020 रात्रि में अशोक शिवहरे के खेत पर बनी टपरिया में दबंगों के द्वारा रामकिशन जाटव को टपरिया में जिंदा जला  देने की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी को दिनांक 29/ 12 /2020 लगी जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी की टीम के साथ जिला सचिव जवाहर सिंह जाटव, विधानसभा अध्यक्ष पोहरी कल्याण सिंह राजे, करैरा विधानसभा अध्यक्ष रामचरण जाटव ,नगर अध्यक्ष नारायण कदम, सेक्टर अध्यक्ष डॉक्टर मातादीन जाटव एवं अन्य जिम्मेदार पार्टी के साथियों के साथ एवं दतिया बसपा जिला अध्यक्ष जगत नारायण ,जिला बी बी एफ अनिल कुमार अहिरवार पार्टी की टीम के साथ रामकिशन जाटव के शव का  डॉक्टरों से पैनल द्वारा पीएम  कराया गया और पीड़ित परिवार से जाकर मिले पूरी घटना का जायजा लिया जानकारी लेने के बाद शिवपुरी एसपी श्री चंदेल जी ,दतिया एसपी, एसडीओपी श्री दीक्षित बड़ोनी थाना प्रभारी श्री रविंद्र शर्मा जी से मोबाइल के माध्यम  से बात की  बहुजन समाज पार्टी ने प्रकरण को संज्ञान  लेते हुए घटना की जानकारी को बताया गया बात करने के बाद  वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई  साथ ही साथ पार्टी ने मृतक की पत्नी श्रीमती ऊषा बाई पुत्रगण राघवेंद्र, आकाश, पुत्री साधना ,कुमारी सपना पीड़ित के परिवार को ₹5000000/  की सहायता राशि, एक सस्त्र लाइसेंस,  शासकीय नौकरी दिलवाए जाने हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला दतिया , शिवपुरी  को ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की जबकि पुलिस के द्वारा मर्ग कायम किया गया था  पहले ही थाना बड़ौनी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम होते ही कल्लू रावत,  रामजीलाल रावत,   राकेश पाल, अशोक शिवहरे सभी अपराधियों  को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस की सराहनीय भूमिका रही  एवं पुलिस ने जांच उपरांत दबंग आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण धारा 302 ,34, एससी एसटी एक्ट 3 (2) v के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है तब कहीं रामकिशन जाटव के शव का परिवारजनों, ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।