नाबार्ड ने एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीओ मीट का किया आयोजन

नाबार्ड ने एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीओ मीट का किया आयोजन


- कार्यक्रम मे गया जिले के  प्रगतिशील उद्यमियों व किसानों ने भी भाग लिया


गया। डेल्टा होटल बोधगया मे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के द्वारा एक दिवसीय एनजीओ मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम उदय कुमार, आरसेटी के निदेशक सुनील कुमार, पीएनबी के मंडल प्रमुख सुबोध कुमार, एवं मगध विकास भारती मंत्री शिवनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक उदय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि एसएचजी, जेएलजी, एमईडीपी व एलईडी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को प्रशिक्षण करवाकर ये सभी लोग को रोजगार से जोडऩे का कार्य करें। इस कार्यक्रम मे मगध विकास भारती बाराचट्टी के परियोजना अभियंता महेश प्रसाद ने नाबार्ड के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम जलछाजन, एफपीओ, जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के बारे विस्तार से बताया गया। उसके बाद सफल उद्यमियों मे प्रभात कुमार, राजेश कुमार, गीता देवी ने भी अपने - अपने उद्यमियों के बारे मे जानकारी देकर लोगों को बताया कि आप भी प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगों को रोजगार दे सकते है। पीएनबी के मंडल प्रमुख सुबोध कुमार ने बताया पंजाब नेशनल बैंक गया जिले मे सभी उद्यमियों को लोन देने के लिए इच्छुक हैं। आप सभी लोग प्रपोजल दे हम लोन सभी दिलवाने का प्रयास करेंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि बैंक से संबंधित कोई भी समस्या आये तो हम से संपर्क कर अपनी समस्या सामाधान कर सकते है। बैठक मे मगध विकास भारती के परियोजना अभियंता महेश प्रसाद,  ब्रजेश सिंह, सुरेंद्र कुमार, समन्वय तीर्थ के सचिव ओम सत्यम , निदान से सयद अख्तर नावाज, कपिल प्रसाद, गीता देवी, बालमुकुंद प्रसाद, समेत दर्जनो एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।