राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का मनाया गया जयंती

औरंगाबाद के समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का मनाया गया जयंती
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( मगध बिहार):- बिहार के औरंगाबाद में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 152 वां जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री का 170 वां जयंती मनाया गया l इस अवसर पर औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, सहित समाहरणालय के कर्मियों, पदाधिकारियों ने वीर महापुरुषों के तस्वीर एवं तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया l इसी तरह औरंगाबाद के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी महापुरुषों को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया l समाहरणालय के लिपिक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सह भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री ने अद्भुत नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति ,साहसी एवं भारत को विश्व भर में स्वाभिमान के साथ वीरता का परिचय देते हुए मिसाल कायम किया था l जिसकी प्रेरणा हम सभी लोगों के लिए है l इसी तरह भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देशवासियों को स्वाभिमान के साथ जीने एवं देश प्रेम का संदेश दिया था जो आज भी अनुकरणीय है l जयंती समारोह के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन भी करते देखा गया l कांग्रेस के जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया l इसी तरह जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री एवं भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जयंती मनाया गया l