आजादीअमृत महोत्सव के तत्वधान में नगर निगम ने निकाला जिला मुख्यालय में स्वच्छता के प्रति प्रभात फेरी

आजादीअमृत महोत्सव के तत्वधान में नगर निगम ने निकाला जिला मुख्यालय में स्वच्छता के प्रति प्रभात फेरी
*नगर निगम के पदाधिकारी व डिप्टी मेयर उप डिप्टी मेयर ने जागरूकता के तहत स्वच्छ व सुंदर शहर को बनाने के लिए शहरवासियों से किया अपील
विश्वनाथ आनंद
गया( मगध बिहार):-  आजादी अमृत महोत्सव के तहत शनिवार की सुबह विष्णुपद मंदिर से गया नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति प्रभात फेरी निकाला। इस दौरान प्रभात फेरी में गया नगर निगम के मेयर वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, सहित निगम के तमात पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता रैली शहर के विष्णुपद मंदिर से होते हुए फल्गु देवघाट, चांद चौरा सहित कई क्षेत्रों में लोगो को साफ सफाई को लेकर जागरूक करते दिखे। वही  स्वच्छता के सिपाही यानी सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।मेयर वीरेन्द्र कुमार ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश स्वन्त्रता के 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके तहत जागरूकता रैली निकाली गई है। वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आज पितृपक्ष क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा स्वन्त्रता 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर स्वच्छता के प्रति प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है l उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अभी भी करने की जरूरत है l शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग भीड़ - भाड़ इलाकों में अवश्य करें l वही नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि आज देश आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इस आंदोलन में देश के विकास गाथा को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता है। जिसके तहत गया नगर निगम ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता का संदेश प्रति प्रभात फेरी निकाली । जिससे साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता को करने का प्रयास शहर वासियों को किया गया हैl उन्होंने आगे कहा कि शहर आपका है, स्वच्छ-सुंदर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग सबसे अहम है। उन्होंने आगे कहा कि गया नगर निगम आने वाले दिनों में शहरवासियों को कई प्रकार का बेहतर सुविधा मुहैया कराएगा l