गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी


               *दिनांक 3 अक्टूबर, 2021 को गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।*

रिपोर्टः डीके पंडित

गयाबिहार
               *जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 07 बजे गया शहर स्थित टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जो पंचायत आम निर्वाचन के मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा। इस साइकिल रैली में वर्ग नवम से 12वीं वर्ग के निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र/छात्राएं मुख्य रूप से भाग लेंगे। साथ ही पदाधिकारी, शिक्षक एवं नागरिक भी इस साइकिल रैली में भाग लेंगे। साथ ही पूर्वाह्न 11:00 बजे रेड क्रॉस, गया में रक्तदान शिविर, सफाई एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम, शाम 05:00 बजे गया समाहरणालय में मुख्य अतिथि के द्वारा केक काटा जाएगा, दीपोत्सव का आयोजन, जिसमें गया ज़िला का नक्शा बनाकर उसपर 157 मोमबत्ती जलाया जाएगा एवं रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
               रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस के समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्थाएं की गई है।