जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री सादगी, सत्य और अहिंसा के कारण पूरी दुनिया में याद किए जाते हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री

 सादगी, सत्य और अहिंसा के कारण पूरी दुनिया में याद किए जाते हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी (गया)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय प्रखंड स्थित शांति कंपलेक्स में अवस्थित ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति के तत्वधान में सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए।इस अवसर पर उनके चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।.उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सादगी ,सत्य व अहिंसा के कारण उन्हें पूरी दुनिया में याद किए जातेहैं.। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के व्यवस्थापक महेश पाल ने बताया कि गांधीजी की जयंती पर खादी कपड़ों में 20 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। जिसका लाभ नागरिकों को लेना चाहिए ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में जदयू के रामविलास शर्मा ,राम किशुन प्रसाद, जयराम प्रसाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव यादव ,बढ़न यादव, देव लाल भगत ,शिवनारायण यादव शिक्षक, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता, राजकुमार यादव ,माले नेता रामजी पासवान, शंकर गुप्ता ,भाजपा के डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. मुख्तार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।