बाराचट्टी के देवरी में डायरिया के प्रकोप से दर्जनभर बीमार

बाराचट्टी के देवरी में डायरिया के प्रकोप से दर्जनभर बीमार

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया)। गांव में फैली गंदगी व कुव्यवस्था के कारण स्थानीय प्रखंड के देवरी गांव में डायरिया के प्रकोप से करीब दर्जन भर लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इधर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग इस आशय की जानकारी के बाद पीड़ित परिवारों को इलाज में जुट गई है। वहीं गांव में फैली गंदगी को अभियान चलाकर साफ-सफाई भी किया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि देवरी गांव में डायरिया के फैलने से यहां के इंद्रदेव यादव,फुट यादव, गोलू कुमार, दीपू कुमार,झरी यादव, नीतीश कुमार, केदारयादव ,रुजा कुमारी, अंशु कुमार ,कविता देवी, सुरेश कुमार आदि प्रभावित हैं। जिनका इलाज स्थानीय निजी व सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है ।इधर बुमेर पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने की सूचना के पश्चात गांव में साफ सफाई व चुना छिड़काव किया जा रहा है। ताकि  बीमारी और तेजी से ना फैले। वही डायरिया से प्रभावित मरीजों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि पीएचइडी विभाग से की गई बरसों पहले बोरिंग द्वारा सही व सुचारू ढंग से पानी की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण लोग गंदे पानी का सेवन कर रहे हैं और विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ जा रहे हैं। इधर स्थानीय पीएचसी बाराचट्टी के स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन ने कहा कि अस्पताल में पहुंचे मरीजों को समुचित इलाज किया जा रहा है।