बदइंतजामी का शिकार बना है बाराचट्टी का मुख्य सड़क, बाजार व स्टैंड

बदइंतजामी का शिकार बना है बाराचट्टी का मुख्य सड़क, बाजार व स्टैंड

 अधिकारियों व प्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया )।स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय का मुख्य सड़क, गजरागढ़ बाजार व बस स्टैंड बदइंतजामी का शिकार बना है। प्रतिदिन अधिकारियों समेत अन्य लोगों के आवागमन होने के बावजूद बाराचट्टी स्थित पुरानी जीटी रोड आज अपनी बदहाली पर आठ आठ आंसू बहा रही है ।हालत यह है कि पुराना जीटी रोड जो बाराचट्टी पुल से होकर बीच बाजार होते हुए गुजरती थी ,आज उसकी हालत बद से बदतर हो गई है ।एक ओर जहां पुल से लेकर बाजार के अंतिम छोर तक सैंकड़ों गड्ढे बन गए हैं। जिस पर अक्सर जलजमाव का नजारा देखने को मिल जा रहा है। वही समूचा सड़क व बाजार में कीचड़ों का अंबार लगा हुआ है ,जिसे कोई देखने वाला नहीं है ।इसी कीचड़मय स्थान पर बस व टेंपो स्टैंड भी है और सड़क किनारे प्रतिदिन फल व सब्जियां भी बिकती है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक गुजरते हैं ,लेकिन इनके कानों पर जूं भी नहीं रेंगती ।मानो इस बदहाली के लिए लोग अभ्यस्त हो चुके हैं। विदित हो कि गया के जदयू सांसद विजय कुमार मांझी का यहां पैतृक निवास भी है और नियमित आवागमन भी होता है ।वहीं कई जनप्रतिनिधि सत्ता के ऊंचे ओहदों पर काबिज हैं। लेकिन सारे के सारे इस समस्या को नजरअंदाज कर चले जाते हैं। विदित हो कि हाल में हुई भारी बारिश से कई घरों व दुकानों में पानी भी घुस गया था ,जिसका खामियाजा लोग भुगत चुके हैं । अब देखना है कि इस समस्या का समाधान आखिर कब हो पाता हैं।