*गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सभागार में सीआरपीएफ के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन
दिनांक-03 अक्टूबर,2021
डीकेपंडित
गयाबिहार
*गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सभागार में सीआरपीएफ के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।*
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री कमलेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री कमलेश सिंह द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ज़िला पदाधिकारी ने जिलावासियों को 157वां स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि गया ज़िला के 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर आज पूर्वाह्न 07:00 बजे साईकल रैली का आयोजन किया गया एवं शाम 05:00 बजे दीपोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लेकिन यदि देखा जाए तो सभी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ एवं मानवहित के लिए रक्तदान कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान-महादान है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि ज़िले में आये दिन दुर्घटना होती रहती है एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। यदि हम रक्तदान नहीं करेंगे, तो लोगों की मदद कैसे कर सकेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि रक्तदान में आगे आएं एवं लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करें।
*इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया।*
इस मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल, द्वितीय कमान अधिकारी श्री अवधेश कुमार, सिविल सर्जन, डॉ केके राय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री उपेंद्र नारायण सिंह, कार्यक्रम के सहयोगी शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यगण, वरीय उप समाहर्त्तागण, मीडिया प्रतिनिधिगण इत्यादि शामिल थे।