राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मानव जागरण कल्याण जन जागरण रैली काआयोजन किया गया

सेवड़ा संवाददाता नितिन दांतरे

राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मानव जागरण कल्याण जन जागरण रैली काआयोजन किया गया


आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर "मानव जागरण कल्याण जन जागरण अभियान" के तहत शिक्षाविद, समाज सुधारक, आध्यात्मिक संत स्वामी प्रज्ञानंद जी सरस्वती "श्री रमते राम महाराज जी का आश्रम" इंदरगढ़, जिला -दतिया (मध्य प्रदेश) के द्वारा पर्यावरण जागरूकता, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जेंडर भेदभाव एवं शिक्षा की गुणवत्ता जैसे विशेष मुद्दों को लेकर जागरूकता यात्रा का शुभारंभ ग्राम- डिरोली पार- सेवड़ा, जिला- दतिया (मध्य प्रदेश) से राष्ट्रपिता गांधी जी,  शास्त्री जी तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर के किया गया। उक्त अवसर पर श्रद्धेय स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज जी ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सर्वजन हिताय को लेकर जागरूकता यात्रा का शुभारंभ आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पावन अवसर पर ग्राम डिरोली पार से शुरू होकर प्रतिदिन 5 गांव में स्वामी विवेकानंद जी व गांधी जी की विचारधारा का संदेश देते हुए   वृक्षारोपण, जैविक खेती, शिक्षा की गुणवत्ता आदि प्रमुख मुद्दों पर चर्चा तथा गांव की गलियों व नालियों की साफ सफाई स्वच्छता जैसे रचनात्मक कार्यों को करते हुए 12 जनवरी 2022 (स्वामी विवेकानंद जी की जयंती) पर दतिया में समापन होगा। उक्त अवसर पर आज शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर डिरौली पार में  वृक्षारोपण किया गया तथा ग्राम डिरौली, राजपुरा, बघावली, ग्यारा में साफ सफाई स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वामी जी ने कहा कि हमें सबसे पहले अपने शरीर की सफाई फिर घर की सफाई और घर के आसपास की सफाई नियमित करनी चाहिए। आज यात्रा का प्रथम दिवस रहा और यात्रा का विश्राम ग्राम मांगरोल में होगा।   दिनांक 3 अक्टूबर को मगरोल से  अमरा, बिजोरा, कसेरूवा, मेवली और नीम डाड़ा यात्रा पहुंचेगी। 
सेवड़ा एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित एवं भाजयुमो जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्यामू ठाकुर के द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर में स्वामी प्रज्ञानंद महाराज का स्वागत 

स्वामी प्रज्ञानंद महाराज जी के द्वारा दांतरे खाद बीज भंडार सेवड़ा दुकान पर दांतरे परिवार के द्वारा स्वामी जी की यात्रा भव्य स्वागत किया गया तथा सेवड़ा प्रबंधक मार्केटिंग सोसायटी जगदीश दांतरे  के द्वारा कहा गया
स्वामी जी का अभियान जन-जन को प्रेरणा स्रोत के रूप में निरंतर आगे बढ़ाएगा

उक्त जागरूकता यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर दतिया ब्यूरो चीफ नितिन दांतरे प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौरसिया  रणवीर सिंह बघेल,  नरेंद्र सिंह राठौर, कुशवाहा, ओम प्रकाश दीक्षित, गजेंद्र पाण्डेय सहित डिरौली, वघावली, राजपुरा, ग्यारा निर्भय सविता रवि सोनी हृदेश निरंजन राहुल तथा आदि सभी मगरोल के निवासियों का विशेष सहयोग रहा।