जन सुनवाई में कैलाश को मिली मोट्राइजड ट्राइसाईकिल,

जन सुनवाई में कैलाश को मिली मोट्राइजड ट्राइसाईकिल,
-----------------------------------------------------------
कलेक्टर ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगाें की सुनीं समस्यायें
------------------------------------------------------------
दतिया। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई आज कलेक्टर  संजय कुमार की उपस्थिति में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जन सुनवाई में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए लगभग 100 लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर पूरी गंभरीता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण की कार्यवाही की।कलेक्टर ने जन सुनवाई में डोंगरपुर के दिव्यांग  कैलाश जाटव को मोट्राइजड ट्राइसाईकिल प्रदाय की। कलेक्टर  न्यू कलेक्ट्रेट पहुचंकर अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया। कई ऐसी समस्यायें थी जिनका अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर उनका निराकरण कराया। जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम  अशोक सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागाें के जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए हुए कहा कि जन सुनवाई में दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदकोें को स्पष्ट रूप से बताया जाए। किसी भी स्थिति में आवेदकों को लंबित न रखें। जन सुनवाई में मुख्य रूप से राजस्व, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, नगर निकाय, श्रम, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, कृषक कल्याण, आयुष्मान कार्ड आदि से संबधित आवेदन आवेदकों ने दिए।