आज दिनांक ६ अक्टूबर २०२१ को खंजाहपुर, मानपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजन

 दिनांक ६ अक्टूबर २०२१ को खंजाहपुर, मानपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजन
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार

प्रकृति के नियमानुसार निर्वाणप्राप्त रामयतन प्रसाद जी का स्मृति शेष तथा रूपांतरण का सम्मान हेतु आज दिनांक ६ अक्टूबर २०२१ को खंजाहपुर, मानपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें उनके परिवार के साथ - साथ सम्यक धम्म परिवार, अर्यक संघ, बामसेफ आदि संगठनों से जुड़े अनेक समाजसेवी एवम बुद्धिजीवीगण शामिल हुए।
     बुद्ध वंदना, त्रिशरण और पंचशील से श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की गई। बुद्ध धम्म और पाली भाषा के जानकार मान्यवर संदीप बौद्ध द्वारा बुद्ध वंदना, त्रिशरण और पंचशील का विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।  
     दिवंगत रामयतन प्रसाद जी के सुपुत्र विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा के द्वारा उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व की विस्तृत जानकारी दी गई।
   अर्यक भिखारी प्रसाद जी के द्वारा सभा की अध्यक्षता करते हुए जीवन - मरण से संबंधित प्राकृतिक नियम पर प्रकाश डाला गया।
      श्रृद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए बामसेफ के जिला उपाध्यक्ष मान्यवर अजय विद्यार्थी के द्वारा मानव समाज में समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व, करुणा, मैत्री आदि सद्गुणों का विकास हेतु पंचशील पालन को संवैधानिक जिम्मेवारी बताया गया।
    इस अवसर पर शिक्षक धर्मेंद्र कुशवाहा, परशुराम मांझी, आदित्य प्रधान, रवि मेहता, सुरेंद्र कुमार, विनय पासवान, शिवशंकर दास आदि के द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा की उपयोगिता से संबंधित विचार प्रकट किए गए।
     अपने दादा जी का निर्वाण दिवस प्रत्येक वर्ष आयोजित करने की जानकारी देते हुए इंजीनियर सुपौत्री रश्मि मेहता द्वारा श्रद्धांजलि सभा में आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।