आजादी के अमृत महाउत्सव के अंतर्गत ग्राम गोबिन्दगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

स्लग ==आजादी के अमृत महाउत्सव के अंतर्गत ग्राम गोबिन्दगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
-

एंकर==दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय  आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक:07.10.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा ग्राम गोविन्दगढ़ में नालसा आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
 मुकेश रावत अपर जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नालसा की आपदा पीड़ित योजना का उद्देश्य से आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं प्रदान करना है।जो जन आपदा,जातीय हिंसा जातिगत अत्याचार,बाढ़,भूकंप अथवा औद्योगिक आपदा से पीड़ित होने के कारण अनपेक्षित अभाव की परिस्थितियों में है।
न्यायाधीश महोदय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के द्वारा ऐसे आपदा पीड़ितों को नि:शुल्क सेवाएं प्राप्त करने के लिए वाद दायर करने अथवा बचाव करने का पात्र बनाता है।

।विधिक साक्षरता शिविर का संचालन एवं आभार प्रदर्शन  सुनील त्यागी दतिया द्वारा किया गया
वाइट अपर न्यायाधीश मुकेश रावत