आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में पैरालीगल वॉलिंटियर्स की सक्रियता अपेक्षित है।::-श्री आर.पी शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया।

"आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में पैरालीगल वॉलिंटियर्स की सक्रियता अपेक्षित है।::-श्री आर.पी शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया।
---------------/////////-----------------------/------
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनाँक: 07 अक्टूबर 2021 को पैरालीगल वॉलिंटियर्स के कार्य विषय पर ऑनलाइन गूगल मीट एप के माध्यम से साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री आर.पी.शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचने हेतु पैरालीगल वॉलिंटियर्स की सक्रियता अति आवश्यक है।जिससे वह प्रत्येक गांव एवं वार्ड में घर घर जाकर लोगों चिन्हित कर एवं समस्याएं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करते हैं।जिससे विधिक सेवा प्राधिकरण उन सभी समस्याओं का निराकरण कर सकते है।पैरालीगल वॉलिंटियर्स का कर्तव्य है।कि वह उन लोगों के आवेदन विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करे जिन्हें पात्रता होने के बाद भी शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।पैरालीगल वॉलिंटियर्स का कार्य देवदूत की तरह होता है,जो कमजोर एवं गरीब व्यक्तियों की मदद करने के लिए सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं।
उक्त शिविर में श्री मुकेश रावत अपर जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कानून से वंचित व्यक्तियों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है,यदि किसी भी व्यक्ति को कानून से संबंधित यदि कोई समस्या है।तो वह पैरालीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम तथा स्वयँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर संपर्क करें।जिससे आपकी समस्या का निराकरण नि:शुल्क किया जाएगा।
उक्त शिविर में समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।