गया जिला में तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कराने हेतु सभी तैयारियां


              गया, 07 अक्टूबर, 2021, पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर गया जिला में तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 
              *गया जिला में तृतीय चरण के मोहड़ा, अतरी एवं बथानी प्रखंड में मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे निर्धारित किया गया है।*
              जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज अतरी एवं मोहड़ा प्रखंड का भ्रमण करते हुए पीसीसीपी डिस्पैच कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस प्रकार पूर्व के दोनों चरण के मतदान में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया गया है, उसी तर्ज पर तृतीय चरण के मतदान में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान में ईवीएम मैनेजमेंट, ईवीएम कमिशनिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य जिम्मेदार व्यक्ति के समक्ष किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष में प्राप्त मतदान संबंधी शिकायतों एवं घटनाओं की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।  
              जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण स्वयं करें तथा सेक्टर पदाधिकारी को करने के लिए कहे ताकि कमजोर वर्ग के मतदाता अच्छी संख्या में मतदान केंद्रों पर आकर निर्भिक होकर मतदान कर सकें। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन, 2021 में 05 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है, ताकि मतदाता सुरक्षित रूप से मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी द्वारा नियमित रूप से समय समय पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की पूरी व्यवस्था की गई है। 
              मतदान कार्य को शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से कराने हेतु अतरी, मोहड़ा तथा बथानी में 01-01 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मोहड़ा में श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता, नीमचक बथानी में श्री संतोष कुमार, निदेशक, डीआरडीए तथा अतरी में श्री सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
              अतरी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 02 जोन, मोहड़ा प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 03 एवं नीमचक बथानी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 02 जोन गठित करते हुए प्रत्येक जोन में एक एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
               अतरी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 16 सेक्टर, मोहड़ा प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 18 सेक्टर एवं नीमचक बथानी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 16 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
              *अतरी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 08 पंचायत हैं। इसी प्रकार नीमचक बथानी प्रखंड में 08 पंचायत एवं मोहड़ा प्रखंड में 09 पंचायत हैं।*