शारदीय नवरात्रि में अन्य मंदिरों व राजराजेश्वरी माता सेवड़ा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सेवड़ा संवाददाता नितिन दांतरे

शारदीय नवरात्रि में अन्य मंदिरों व राजराजेश्वरी माता सेवड़ा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
----------------------------------------
सेवड़ा सात अक्टूबर से शुरू हुआ शारदीय नवरात्रि को लेकर पुलिस विभाग ने मां राजराजेश्वरी  मंदिर की खास सुरक्षा व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए एक विशेष सुरक्षा प्रारूप मां राजराजेश्वरी के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ मंदिर के बाईपास रोड पर भी बेरियल की  की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुलिस के हाथों में रहेगी। पुलिस मुख्यालय को भी अतिरिक्त बल के लिए पुलिस प्रशासन ने लिखकर भेज दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अतिरिक्त बल स्वीकृत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक निर्देशन में आगामी एक-दो दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मां राजराजेश्वरी मंदिर परिक्षेत्र का सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू भी करने जा रहे है। साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार के मैटल डिटेक्टर की स्थिति भी देखी जा रही है। दूसरी ओर  ने भी दो सालों बाद मंत्र के लिए भोजन व्यवस्था कुछ नियमों के साथ फिर से शुरू करने जा रही है। नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को मां राजराजेश्वरी मंदिर पर नवरात्रि में स्थानीय और दूरदराज से ब़ड़ी तादाद में श्रद्धालु आएं। इस वजह से शारदीय नवरात्रि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे मां राजराजेश्वरी मंदिर पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए सुरक्षा व सुविधाओं संबंधी अन्य व्यवस्थाएं की। शारदीय नवरात्रि पर्व पर मंदिरों पर सुबह से ही पुलिस के पुख्ता इंतजाम।