युवा मोर्चा का करें विस्तार नव युवकों को पार्टी से जुड़े -डॉ विवेक मिश्रा

युवा मोर्चा का करें विस्तार नव युवकों को पार्टी से जुड़े -डॉ विवेक मिश्रा
-------------------------------------------------------
खेलों के माध्यम से  खिलाड़ी करेगे दतिया का नाम रोशन -डॉ सुकर्ण मिश्रा
-----------------------------------------------------
दतिया।शुक्रवार को भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा भाजपा नेता डा सुकर्ण मिश्रा पहुंचे दतिया निवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से की मुलाकात इसके पश्चात भाजपा मंडल  नगर दतिया ग्रामीण मण्डल भाजपा बडोनी भाजपा उदगुवा मण्डल की बैठक में पहुंचे और आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से की चर्चा इसके पश्चात दशहरा उत्सव समिति और रामलीला आयोजन समिति की आयोजित बैठक में पहुंचकर भाग लिया इसके पश्चात युवा मोर्चा और भाजपा जनप्रतिनिधियों की बैठक में पहुंचे। पदाधिकारियों कोसंबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसका हर एक कार्यकर्ता अपने आप में मजबूत कार्यकर्ता है भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए हरगांव की दहलीज पर पहुंचकर भाजपा का हर एक कार्यकर्ता जनमानस की कर रहा है सेवा भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं के लिए अनेको को लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे हमारे प्रदेश का युवा उन योजनाओं का लाभ ले रहा है और आगे बढ़ रहा है युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता अपने ग्राम और अपने नगर की बार्ड में पहुंचकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगा और नव युवकों को युवा मोर्चा से जोड़कर युवा मोर्चा की इकाई को मजबूत करेगा भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा दतिया स्टेडियम पहुंचे जहां पर आयोजित कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उपस्थिति खिलाड़ियों से कहा खेल भावना से खेलें और अपने दतिया का खेल के माध्यम से देश और प्रदेश में नाम रोशन करें इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर भाग लिया।
इस मौके पर  प्रशांत ढेगुला, मुकेश बैडर, योगेश सक्सैना गोविंद ज्ञानानी पंकज गुप्ता अतुल भूरे चौधरी प्रवीण पाठक रघुवीर कुशवाहा बृजेश यादव रेशू दांगी धीरज पाराशर सतीश यादव पुष्पेंद्र रावत धीरु दांगी जोली शुक्ला पुनीत टिलवानी जितेन्द मेवाफरोस रिंकू दुबे अक्कू दुबे सनत पुजारी राहत अली जैदी गौरव दांगी अंकित शर्मा रिंकू बुन्देला राहुल पुरोहित सुमित यादव अरविंद जाट विशन सिंह यादव गोलू दुवे, टेलो यादव, बिक्रम सिंह, गोलू  सहित भाजपा जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी महिला मोर्चा पदाधिकारी युवा मोर्चा पदाधिकारी और रामलीला आयोजन समिति दशहरा आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे