कोविड की दूसरी लहर के दौरान संभाग में सबसे बेहतर व्यवस्थायें दतिया में रही

कोविड की दूसरी लहर के दौरान संभाग में सबसे बेहतर व्यवस्थायें दतिया में रही
-----------------------------------------------------
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कॉविड कार्यशाला संपन्न
--------------------------------------------------------
दतिया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में एक दिवसीय कॉविड 19 बीमारी की पहचान से डेथ ऑडिट तक विषय पर कार्यशाला संपन्न हुई।कार्यशाला में चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षको ने विगत लगभग डेढ़ वर्ष के दौरान कोविड महामारी के दौर में आई चुनौतियों एवं उनकी तैयारियों के विषय में सारगर्भित चर्चा की। कार्यशाला का आयोजन संस्था के पीएसएम विभाग द्वारा किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ए के दीक्षित , क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक ग्वालियर 
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ राजेश  गौर , डॉ आरबी कुरेले, डॉ प्रदीप शुक्ला विभागाध्यक्ष, , डॉ अर्जुन सिंह द्वारा किया गया।डॉ दीक्षित ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान पूरे संभाग में सबसे अच्छी व्यवस्थाएं दतिया जिले में रहीं जहां पर्याप्त मात्रा में दवाएं और ऑक्सीजन उपलब्ध थी।  कार्यशाला में  राजेश गुप्ता,  डॉ पहराम अधिकारी, डॉ प्रवीण टैगोर, डॉ मंजुलता शाक्य, डॉ सचिन यादव, डॉ घनश्याम अहिरवार, डॉ शुभांशु गुप्ता, डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ विजय चौधरी आदि ने भी अपने वक्तव्य दिए।