गया जिला के अतरी, मोहड़ा एवं बथानी प्रखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से संपन्न
गया, 08 अक्टूबर, 2021
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
, पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तृतीय चरण का मतदान गया जिला के अतरी, मोहड़ा एवं बथानी प्रखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो गए हैं।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा अतरी, मोहड़ा एवं बथानी प्रखंड के अनेकों मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करते हुए मतदान दल को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही पीसीसीपी एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदान केंद्रों के आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया ताकि जो कमज़ोर वर्ग के मतदाता हैं उनमें सुरक्षा की भावना जागे और वे निर्भय होकर मतदान में हिस्सा ले सकें।*
मतदान कार्य में लगे सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी सहित सेक्टर दंडाधिकारी तथा पी.सी.सी.पी. द्वारा मतदान केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया ताकि मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतरी, मोहड़ा तथा बथानी प्रखंड में तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम का प्रबंधन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया क्योंकि ईवीएम में कम जगहों पर खराबी की शिकायत प्राप्त हुई है एवं प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि वे जिले में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ तरीके से सुरक्षित वातावरण में मतदान संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण अधिक संख्या में महिलाएं एवं कमज़ोर वर्ग के मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकें। असामाजिक तत्वों पर प्रारम्भ से ही प्रशासन की नजर थी, जिसके कारण मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि आगे के चरणों मे भी मतदान को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराए जाएंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान में सुरक्षा के पूरा बंदोबस्त किया गया है। सेक्टर दंडाधिकारी, पीसीसीपी सहित सुपर जोनल, जोनल दंडाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का सघन दौरा किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर भी सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है। विशेषकर महिला मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने में सहयोग किया जा रहा है तथा उन्हें प्राथमिकता स्तर पर मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। जो भी गुंडा तत्व चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे, उनपर सख्त कार्रवाई होगी। हमें कहीं भी किसी घटना की सूचना मिलती है, तो Q.R.T. द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है।
जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनो प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। आज अतरी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, उपथु के मतदान केंद्र संख्या-23 तथा 25, प्राथमिक विद्यालय, माफ़ा, माध्यमिक विद्यालय, पथरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौलानगर (आदर्श मतदान केंद्र) के मतदान केंद्र संख्या 29, 30, 31 एवं 32 पर मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखी गयी।
इसी प्रकार बथानी प्रखंड के मध्य विद्यालय, खेसारी, नासिर बिगहा, मध्य विद्यालय, मई के मतदान केंद्र संख्या 100, मध्य विद्यालय, कारू बिगहा, मध्य विद्यालय, बरैनी के मतदान केंद्र संख्या 108 एवं 109 पर मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा मोहड़ा प्रखंड के भी कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
*जिला पदाधिकारी द्वारा बायोमैट्रिक सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया।* साथ ही मतदान केंद्रों पर अनावश्यक लोगों के जमावड़े को जगह-जगह हटाया गया।
विदित हो कि *अतरी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 08 पंचायत हैं। इसी प्रकार नीमचक बथानी प्रखंड में 08 पंचायत एवं मोहड़ा प्रखंड में 09 पंचायत हैं।*