नये किसी कानून के खिलाफ में प्रखंड मुख्यालय पर सामूहिक अनशन

।नये किसी कानून के खिलाफ में प्रखंड मुख्यालय पर सामूहिक अनशन
रिपोर्टः
डीके पंडित
बिहार से
बिहार के जीला गया में बाराचट्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल के विरोध तथा देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय सामूहिक अनशन किया तथा उक्त कृषि कानून को काला कानून की संज्ञा दी है। अनशन में शामिल किसान संगठनों में किसान मंच गया ,लोक मंच बाराचट्टी एवं लोक समिति बिहार के कार्यकर्ता व समर्थक गण मौजूद थे ।अनशन पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश में नए कृषि कानून लाकर देश के किसानों को छलने का काम कर रही है ।उनकी आय के स्रोत को दुगना करने के बहाने उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर करने को उतारू है ,ऐसे में देश में चल रहे किसान आंदोलन का होना लाजमी है। जिसे हम समर्थन करते हैं ।अनशन पर मौजूद प्रमुख लोगों में समग्र सेवा केंद्र के सचिव छेदी प्रसाद के अलावा रामदेव प्रसाद, फादर आंटो ,हरेंद्र सिंह भोक्ता ,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव ,देवलाल भगत ,जगत भूषण आदि प्रमुख लोग शामिल थे।