*अधिवक्ताओं में आक्रोश* *अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद

*अधिवक्ताओं में आक्रोश* *अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार )  *गुरुवार को जिला -  विधिक - संघ, औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि तर्दथ समिति ने जिला - विधिक - संघ औरंगाबाद में होने वाले चुनाव के लिए जो मतदाता सूची प्रकाशित किया गया* है! *उसमें अनेकों नियमित आने वाले अधिवक्ताओं का नाम ही नहीं जोड़ा गया*"है! *जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश* है!
*तर्दथ समिति द्वारा सार्वजनिक की गई अधिवक्ता मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी* है! *श्री सिंह ने बताया कि हमने अभी तक 86 अधिवक्ताओं का नाम अधिवक्ता मतदाता सूची में जोड़ने के लिए तर्दथ समिति के अध्यक्ष और महासचिव को आवेदन में उल्लेखित कर भेजा* है, *और मांग किया गया है कि किसी भी हाल में नियमित आनेवाले अधिवक्ताओं का नाम अधिवक्ता मतदाता सूची से बाहर न* हो! *साथ ही यह भी मांग किया गया की शिघ्र ही जिला -  विधिक -  संघ में चुनाव की तिथि घोषित किया* जाए!, *इस संबंध में मीडिया प्रभारी सह अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत से नियमित आनेवाले युवा अधिवक्ताओं का भी नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं* है! *यहां तक कि मेरा भी नाम नहीं* है! *जबकि मुझे जिला  -  विधिक  -  संघ, औरंगाबाद के चुनाव में उम्मीदवार के रूप में भाग लेना*" है! *तर्दथ समिति को आवेदन देकर सुधार की मांग भी की* है!