उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में किया देसी विदेशी शराब जप्त ,दो गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में किया देसी विदेशी शराब जप्त ,दो गिरफ्तार

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।डोभी- चतरा मार्ग पर धीरजा पुल के निकट उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक मिनी ट्रक से 155 कार्टून देसी शराब जप्त किया है। इस मामले में वाहन पर सवार दो शराब तस्करों को भी हिरासत में ले लिया गया है ।वही बाराचट्टी पुलिस ने बाराचट्टी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर विदेशी शराब से लदे एक वीआईपी वाहन से 20 कार्टून शराब जप्त किया है ।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक आयुक्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा क्षेत्र से आ रही एक मिनी ट्रक पर लदे 155 कार्टून देसी शराब जप्त किया गया है। जप्त शराब की मात्रा 1162 लीटर है, जो 3875 बोतलों में बंद है ।उन्होंने बताया कि जप्त मिनी ट्रक का नंबर डीएल11/ 8824 है तथा उक्त वाहन पर सवार शराब तस्कर गौतम कुमार एवं रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों कारोबारी नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं ।छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों  में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ,एएसआई धनंजय सिंह के अलावे उत्पाद कांस्टेबल प्रदीप कुमार एवं सुनील कुमार शामिल हैं ।इधर बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि झारखंड से जीटी रोड के रास्ते एक लक्जरी वाहन इनोवा में शराब की एक बड़ी खेप लेकर शराब तस्कर बाराचट्टी से गुजरने वाले थे। गुप्त सूचना के आधार पर बाराचट्टी पुलिस ने तत्काल पुल पर चौकसी बढ़ा दी और जैसे ही इनोवा वाहन पुल के समीप पहुंची कि पुलिस को सामने देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए ।उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में 20 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ है ।वही शराब तस्कर की की गंभीरता से तलाश की जा रही है।