दतिया पीतांबरा मंदिर पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, की पूजा-अर्चना

दतिया पीतांबरा मंदिर पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, की पूजा-अर्चना
-------------------------------------------------------
लखीमपुर मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों और दुर्घटना में मृत लोगों को न्याय मिलना चाहिए- उमा भारती
-----------------------------------------------------
दतिया। मध्यप्रदेश दतिया में रविवार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार देर रात पीतांबरा मंदिर पहुंचीं। उन्होंने पीतांबरा माई मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की,  उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव में भी पिंडी व नंदी का जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि आगामी उपचुनाव में भाजपा सभी सीटें जीत रही है। हमारी पूरी तैयारी है। आइएएस संदर्भित विवादास्पद बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अब कुछ नहीं कहना चाहती, अपनी सफाई में जो बोलना था, वह बोल दिया। पृथक बुंदेलखंड की मांग पर उन्होंने बताया कि दतिया जिले के लोग बुंदेलखंड राज्य में शामिल होना नहीं चाहते, तो मैं किस प्रकार से उसका समर्थन करूं, आप चाहेंगे तो मैं सहयोग के लिए तैयार हूं। लखीमपुर मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों और दुर्घटना में मृत लोगों को न्याय मिलना चाहिए। मैं इसके पक्ष में हूं, मगर विरोधी दल इसे लेकर राजनीतिक रोटियां सेक रहा है, जो गलत है। अब मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। इसलिए इसमें और भी कुछ कहना ठीक नहीं है। लखीमपुर मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों और दुर्घटना में मृत लोगों को न्याय मिलना चाहिए। मैं इसके पक्ष में हूं, मगर विरोधी दल इसे लेकर राजनीतिक रोटियां सेक रहा है, जो गलत है। अब मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। इसलिए इसमें और भी कुछ कहना ठीक नहीं है। इसके दौरान झांसी विधायक एवं दतिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।